14-15 जून को बंद रहेंगे सभी बैंक! इन राज्यों में लगातार दो दिन की छुट्टी Public Holiday

By Prerna Gupta

Published On:

Public Holiday

Public Holiday – अगर आप भी बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम को लेकर प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। जून का दूसरा हफ्ता चल रहा है और इस हफ्ते बैंक तीन दिन के लिए बंद रहने वाले हैं। मतलब अगर आपने कोई जरूरी लेन-देन या काम बैंक ब्रांच जाकर करना है, तो फटाफट निपटा लें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है।

तो चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल – किस दिन, किस वजह से और किन जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

इस हफ्ते बैंक कुल 3 दिन के लिए बंद रहेंगे, जिनमें दो दिन पूरे भारत में और एक दिन कुछ खास राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़े:
Dearness Allowance केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है 18 महीने का DA एरियर, जानिए लेटेस्ट अपडेट Dearness Allowance

14 जून (शनिवार) – महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे भारत में सभी बैंकों की छुट्टी होगी।
15 जून (रविवार) – हर हफ्ते की तरह साप्ताहिक अवकाश, देशभर में सभी बैंक बंद।

अब जरा सोचिए, अगर आप शिमला या गंगटोक में रहते हैं तो लगातार तीन दिन यानी बुधवार से लेकर रविवार तक बैंक की छुट्टी है। ऐसे में जरूरी बैंक काम फंस सकता है।

14 जून – दूसरा शनिवार, पूरे भारत में बैंक बंद

हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। यह नियम भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा तय किया गया है।

यह भी पढ़े:
Airtel New Recharge Plan Airtel का धमाकेदार ऑफर – ₹399 में मिल रहा है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान Airtel New Recharge Plan

इस बार 14 जून को दूसरा शनिवार है, इसलिए देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन ब्रांच से जुड़ा कोई भी काम नहीं होगा। हालांकि, ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी (जिसके बारे में नीचे बताया गया है)।

15 जून – रविवार, साप्ताहिक अवकाश

15 जून को रविवार है, और इस दिन तो हर हाल में बैंक बंद ही रहते हैं। ये साप्ताहिक अवकाश होता है जो सभी सरकारी और निजी बैंकों में लागू होता है।

तो इस तरह अगर आप शिमला या गंगटोक में हैं, तो आपको 11, 14 और 15 जून – तीन दिन तक बैंक ब्रांच नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़े:
DA Hike News 2025 Update जुलाई में सैलरी से मिलेगी बड़ी राहत! DA बढ़ा, साथ में मिलेगा 6 महीने का एरियर DA Hike News

छुट्टियों का सारांश एक नजर में

तारीख दिन वजह कहां-कहां छुट्टी
11 जून बुधवार संत कबीर जयंती शिमला, गंगटोक
14 जून शनिवार दूसरा शनिवार पूरे भारत में
15 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे भारत में

क्या ऑनलाइन बैंकिंग काम करेगी?

बिलकुल। इन तीनों दिन भले ही बैंक ब्रांच बंद हों, लेकिन आपकी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी। आप इन सुविधाओं का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं:

  • नेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग
  • UPI ट्रांजैक्शन
  • ATM से कैश निकालना या बैलेंस चेक
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट

तो अगर आपका काम डिजिटल तरीके से हो सकता है, तो किसी दिक्कत की बात नहीं है।

समय रहते निपटा लें अपना बैंकिंग काम

अगर आपको बैंक जाकर कोई जरूरी काम करना है – जैसे कैश ट्रांजैक्शन, पासबुक अपडेट, चेक जमा करना, लोन से संबंधित बात करना आदि – तो इसे 13 जून तक निपटा लें। क्योंकि 11 जून से लगातार छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़े:
June Public Holiday 2025 News गर्मियों की छुट्टियों का धमाका! स्कूल और बैंक रहेंगे पूरे 18 दिन बंद – देखें पूरी लिस्ट June Public Holiday

आम लोग कैसे कर रहे हैं प्लानिंग?

तीन दिन की छुट्टी को देखते हुए लोग पहले से ही तैयारी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने एडवांस में कैश निकाल लिया है, कुछ लोग नेट बैंकिंग से पेमेंट कर रहे हैं और व्यापारियों ने शुक्रवार तक सभी जरूरी ट्रांजैक्शन पूरे करने की प्लानिंग कर ली है।

अगर आप भी किसी बिजनेस से जुड़े हैं या महीने के मिड में कोई फाइनेंशियल डेडलाइन है, तो आप भी अभी से तैयारी शुरू कर दें।

छोटी सी जानकारी बड़े काम आ सकती है – ये बात इस हफ्ते की बैंक छुट्टियों पर पूरी तरह लागू होती है। अगर आपने सही समय पर अपना बैंकिंग काम निपटा लिया, तो तीन दिन की छुट्टी भी आराम और प्लानिंग के साथ निकल जाएगी।

यह भी पढ़े:
Free Ration Home Delivery News अब राशन के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी – सरकार खुद आपके घर तक भेजेगी राशन! Free Ration Home Delivery

तो देरी मत कीजिए, जो भी जरूरी बैंकिंग काम है, आज ही पूरे कर लीजिए।

Leave a Comment

Join Whatsapp Group